चंडीगढ़ छेड़छाड़: अपनी ही पार्टी में घिरे बराला, मगर इस्तीफा नहीं लेगी BJP

चंडीगढ़ में बीजेपी नेता और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे द्वारा एक लड़की से की गई छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात एक लड़की ने चंडीगढ़ पुलिस को अपने साथ छेड़खानी और किडनैपिंग की कोशिश की शिकायत की थी. इसके बाद जैसे-जैसे इस मामले की खबरें मीडिया में आने लगीं देश भर में राजनीतिक बयानों की बाढ़ सी आ गई. मामला बीजेपी नेता से जुड़े होने और राज्य में पार्टी की सत्ता होने के चलते विरोधी दल और अधिक हमलावर हैं. तो वहीं बीजेपी में भी तमाम लोग हैं जो इस घटना की खुले आम भर्त्सना कर रहे हैं.

हालांकि, अब बीजेपी ने सुभाष बराला के इस्तीफे पर अपना रुख साफ कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट कर बताया कि सुभाष बराला का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस घटना की निंदा की है. ठाकुर ने कहा है कि लड़की पर सवाल उठाना गलत है, इसमें लड़कों पर सवाल उठने चाहिए.

 

Read more- aajtak