‘Blue Whale’ गेम से गई एक बच्चे की जान, भारत में पहला मामला

आपको याद होगा पिछले साल पोकेमॉन गो मोबाइल गेम लॉन्च किया गया था और यह गेम उपभोक्ताओं के बीच जितना लोकप्रिय हुआ उतना ही विवादों में भी रहा। किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहे इस गेम को सुरक्षा के कारण कई देशों की सरकारो ने प्रतिबंधित भी किया। जिसके पीछे कारण था कि गेम खेलने के दौरान लोग इतना खो जाते हैं कि सड़क पार करते समय भी उनका ध्यान नहीं रहता, जो कि बेहद ही खतरनाक है। किंतु कोई गेम किसी की जान भी ले सकता है यह सुनने में भी थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन हाल फिलहाल में ऐसी दुर्घटना सामने आई है। जिसमें ‘Blue Whale’ गेम ने एक बच्चे की जान ही ले ली।

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने एक 14 साल के बच्चे ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके पीछे की वजह ‘Blue Whale’ गेम को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह बच्चा आॅनलाइन सूसाइड गेम का शिकार हुआ। बता दें कि यह भारत का पहला मामला है, हालांकि इससे पहले इस गेम की वजह से रूस में 130 लोगों की जान जा चुकी है।

 

Read More- BGR