अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, लखनऊ इकाई की बैठक सफलतापूर्वक संपंन्न ,

(पंकज कुमार यादव,वरिष्ठ पत्रकार )

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एकता लखनऊ (उप्र )इकाई की एक बैठक राष्ट्रिय अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी,बुंदेली नेता एवं किसान नेता हीरा सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 09/04/2023 को स्थान -12 इंदरलोक,निकट ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, रघुवंशी मैरिज लॉन / गेस्ट हाउस ,कृष्णा नगर, मेट्रो स्टेशन से अंदर,रेलवे क्रासिंग के पहले सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक के शुरुवात भारत माता का गीत से हुआ फिर सभी लोगो ने भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की ,भारत की आरती हुई,कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए मनोज सिंह रघुवंशी प्रदेश संघठन मंत्री ने वंदेमातरम गीत से लोगो के अंदर जोश भर दिया,तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

बैठक में चर्चा संस्था/संघठन के विस्तार,कोष बढ़ाने ,सदस्य संख्या बढ़ाने ,एक भव्य कार्यक्रम कराने ,साथ ही इन विषयो पर प्रमुखता दी गई जैसे कार्यकर्म हेतू एक खाता खोला जाये- जिसमे कोष का विधिवत संचालन हो ,वह खाता लखनऊ से संचालित हो ,प्रचार प्रसार के लिए होल्डिंग लगायी जाये ,छोटे-छोटे प्रोग्रामो के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाये,विष्ठ लोगो से मुलाकात कर अपने कार्यो व योजनाओ को बता कर सहयोग लिया जाये बैठक निरंतर हो,जिला कार्यकारणी को सक्रीय किया जाये,निष्क्रिय लोगो की जगह दुसरो को मौका दिया जाये आदि विषय थे। बैठक में लखनऊ इकाई ,प्रदेश कार्यकारिणी उप्र ,राष्ट्रिय कार्यकारणी पदाधिकारी ने शिरकत की ,लखनऊ इकाई जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह को आगमी मीटिंग को सफल बनाने का भार सौपा गया ,साथ ही उन्हें मदद के लिए के राघवेंद्र सिंह भदौरिया को भी कमेटी में रखा गया है ।सभा को निम्न लोगो ने सम्बोधित किया ,वरिष्ठ राष्ट्रिय उपाध्य्क्ष डॉ अजय कुमार सिंह राष्टीय प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल ,वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता समाजसेवी जगनायक सिंह गौतम ,प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, प्रदेश संघठन मंत्री मनोज सिंह रघुवंशी,प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक सिंह चौहान , दिवाकर सिंह , डॉ राकेश प्रताप सिंह ,विन्देश प्रताप सिंह आदि। जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने आगामी १६ अप्रैल को बैठक होने की सूचना दी ,स्थान व समय की सूचना जल्द ही दी जायेगी।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply