उत्तर प्रदेश,लखनऊ 06 जनवरी 2024,क्षत्रीय के अग्रज ,नेता समाज सुधारक स्व.हीरा सिंह भदौरिया का देहांत ०१ नवम्बर २०२४ को हुआ ,पूर्ण क्षत्रीय समाज में शोक की लहर दौड गई. संस्था द्वारा कृष्णा नगर,रघुवंशी मैरिज हॉल लखनऊ में वरिष्ठ समाज सेवी /किसान नेता ,संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एकता , राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष भारतीय हलधर किसान यूनियन के स्व.हीरा सिंह भदौरिया की श्रृद्धांजलि सभा एवं राष्ट्रीय/प्रदेशीय कार्यकारणी की रूप रेखा बढ़ाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया है ,अन्य मुद्दे भी बैठक में रखे जाएंगे ।
भारत देश की प्रमुख क्षत्रीय/ राजपूतो की पंजीकृत संस्था अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एकता द्वारा आमसभा / विशेष राष्टीय बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक / पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर बदशाद सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय अरुण सिंह चंदेल, एस के सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह ,जगनायक सिंह,बहन प्रभा सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह रघुवंशी,डॉ राकेश प्रताप सिंह ,बहन गीता सिंह , विनायक सिंह ,मंजीत सिंह ,जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अधिवक्ता ,राम प्रकाश सिंह ,सी एल सिंह,श्याम सिंह राठौर ,कई जनपदों व राज्यों से सदस्गण उपस्थित रहेंगे. यह श्रीद्धांजलि सभा दिनांक 07/01/2024 दिन इतवार को 12, इन्द्रलोक ,ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के पास,रघुवंशी मैरिज लॉन/गेस्ट हाऊस, कृष्णा नगर, मैट्रो स्टेशन के अन्दर, रेलवे क्रॉसिंग के पहले, लखनऊ, उप्र,में होगी ।यह बैठक प्रातः 11 बजे शुरू होगी ।
बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह रघुवंशी जी द्वारा किया जाएगा ,आये हुए सदस्यों /कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम के उपरांत नाश्ता वगैरहा दिया जाएगा,श्रृद्धांजलि सभा व नयी कार्यकारणी में विशेष पदाधिकारी सम्बोधन करेंगे.
बैठक में कार्य समिति के लोग आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे, देश में होने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिये 11 लोगो की राष्ट्रीय कमेटी का भी गठन होगा , सभी सदस्य लोगो से भारी तादात में पहुचने की अपील की गई है ।
बैठक में दो प्रमुख प्रस्ताव है श्रृद्धांजलि एवं राष्ट्रीय नयी कार्यकारणी का गठन ,सभी महिला इकाइयों ,महिला सदस्यों व पदाधिकारियों को विशेष रूप से अपील व आग्रह किया जा रहा है कि जरूर उपस्थित हो क्योकि स्व. हीरा सिंह भदौरिया जी को याद किया जाएगा व नयी दिशा तय करने का विचार किया जाएगा ।
सभी लोग आगे की रूप रेखा पर विचार विमर्श करेंगे व सामाजिक कार्य की रूपरेखा बनाई जायेगी ,साथ ही सोये हुए कार्यकर्ताओ को जगाने के लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाने का अभियान चलाया जाएगा .
बैठक के संयोजक अरुण सिंह चंदेल, मुख्य महासचिव ठा.जितेन्द्र सिंह भदौरिया
,बहन प्रभा सिंह ,बहन गीता सिंह,डॉअ जय सिंह , जगनायक सिंह (अधिवक्ता),सुधीर कुमार सिंह (अधिवक्ता), मनोज सिंह रघुवंशी (समाजसेवी),राम प्रकाश सिंह जी , दुर्गा प्रसाद सिंह जी (अधिवक्ता),श्री विनायक सिंह जी , डॉ राकेश प्रताप सिंह मंजीत सिंह होंगे ।
@पंकज यादव, वरिठ पत्रकार ,फोर्थ इंडिया न्यूज़
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.