भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद से अनिल कुंबले ने मंगलवार (20 जून) को इस्तीफा दे दिया। कुंबले ने साफ कर दिया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली से मनमुटाव की वजह से इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह से ये पूरा मामला अनिल कुंबले बनाम विराट कोहली के रूप में सामने आया है उससे कप्तान कोहली पर भारी दबाव आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली से साफ कह दिया कि इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का जिम्मा कोहली पर होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली से बोर्ड ने अपनी राय बता भी दी है कि अगर कुंबले के जाने के बाद कप्तान के रूप में उन्होंने अच्छा परदर्शन नहीं किया तो उन्हें भी हटना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और बीसीसीआई के अधिकारियों के संग चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुई बैठक में विराट कोहली ने साफ कह दिया था कि उन्हें कोच अनिल कुंबले पर भरोसा नहीं है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में कोहली ने ये भी कहा था कि अगर उन्हें बाध्य किया जाएगा तो वो कुंबल के संग काम करने को तैयार हैं। सीएसी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण सदस्य हैं।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.