उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती मंगलवार 23 मई को सहारनपुर के दौरे पर थी, अपने दौरे के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गाँव पहुंचेंगी। सहारनपुर के लिए निकलने से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती मीडिया से मुखातिब हुईं। गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती दिल्ली से सहारनपुर के दौरे पर जा रही हैं।
सहारनपुर के अधिकारियों ने नहीं दी हैलीपैड की सुविधा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के दौरे पर जा रही हैं।
- दौरे पर निकलने से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया से बातचीत की।
- यह बातचीत बसपा सुप्रीमो ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर की।
- जिसमें उन्होंने अपने दौरे के बाबत जानकारी देते हुए योगी सरकार पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, मेरी पार्टी के लग हैलीपैड की सुविधा के लिए डीएम और एसएसपी से मिले थे।
- इसी में बसपा सुप्रीमो ने आगे जोड़ा कि, लेकिन अधिकारियों ने हैलीपैड की परमिशन नहीं दी।
- मायवती ने आगे कहा कि, अब मैं रोड से सहारनपुर जा रही हों जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार की जिम्मेदारी तब तक है जब तक मैं दिल्ली वापस न पहुँच जाऊं।
read more- Uttarpradesh.org
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.