अगले हफ्ते की Smackdown Live में देखने को मिल सकते हैं दो बड़े डेब्यू

PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार माइक बैनेट और मारिया कैनैलिस इस हफ्ते में लाइव इवेंट के दौरान WWE में अपना डैब्यू कर सकते हैं। इन दोनों कपल को अप्रैल में WWE ने साइन किया था, यह दोनों पहले इम्पैक्ट रैसलिंग में थे। हालांकि WWE ने उन्हें अब तक टीवी से दूर रखा और अब ऐसा लग रहा है, जैसे वो सही समय आ गया है।

मारिया कैनैलिस सबसे पहले रैसलिंग फैंस के सामने 2004 में हुए WWE Diva Search के दौरान आई थीं। 5वां आने के बावजूद उन्हें साइन कर लिया गया और उन्होंने WWE में डैब्यू एक इंटरव्यूअर के तौर पर किया।

2010 में कंपनी से हटने से पहले कई बार रैसलिंग की और इसके बाद उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर में नाम कमाया और फिर वो अपने पति बैनेट के साथ इम्पैक्ट में चली गई।

 

read more- Sportkeeda

Be the first to comment

Leave a Reply