अटकी बिजली परियोजनाओं को पटरी पर लाएगी सरकार: गोयल

नई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि उनका मंत्रालय ताप और पन बिजली क्षेत्र में अटकी और वित्तीय दबाव का सामना कर रही परियोजनाओं को पटरी पर लाने के लिए अपनी ओर से प्रयास कर रहा है। उनके इस बायान को बिजली क्षेत्र के बारे में सरकार के इरादे का एक संकेत माना जा रहा है।

गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज के बारे में बातचीत करते हुए कहा, हम ऐसी ताप बिजली परियोजनाओं के ऋण संकट के समाधान के नजदीक हैं जहां परियोजना का विकास कर रही कंपनी ने कर्ज चुकाने के मामले में जानबूझ कर चूक नहीं की है। बिजली मंत्रालय अटकी पन बिजली परियोजनाओं के उद्धार पर भी काम कर रहा है। मंत्रालय कई बैंकों और संबद्ध पक्षों से विस्तृत चर्चा भी कर चुका है।

सूत्रों के अनुसार बिजली मंत्रालय कुल प्रस्तावित 11,639 मेगावाट क्षमता की अटकी पन बिजली परियोजनाओं को उबारने के लिए एक नीति तय कर चुका है। इसके लिए 2024-25 तक 16,709 करोड़ रुपए की मदद की जाएगी। इसके अलावा पन बिजली परियोजनाओं को 4 प्रतिशत की ब्याज सहायता भी दी जाएगी।

read more- samacharjagat

Be the first to comment

Leave a Reply