उत्तर प्रदेश,कानपुर देहात,14 फरवरी 2023, मैंथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। अब इस घटना को लेकर मृतका के बेटे ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम से अपील की थी, मृतक ने कहा कि लोगों ने जानबुझकर इस घटना को अंजाम दिया है,कानपुर देहात की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास चलता रहा। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी व दोनों बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े रहे। दोपहर बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। बताया जाता है कि घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई।
वही विपक्ष भी सक्रीय हुआ कानपुर देहात के मैंथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में मां-बेटी दुखद प्रकरण में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज मनोज पांडेय की अध्यक्षता में पीड़ित परिवार से मिलेगा। इसके लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी करते हुए बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 14 फरवरी को कानपुर देहात जाएगा। जहां प्रशासनिक अफसरों व पुलिस टीम द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल से अधिकारियों के सामने झोपड़ी के भीतर दीक्षित परिवार की मां बेटी की आग से जलकर दर्दनाक मौत हुई थी। इस मेथा जिंदा जलने के कांड पर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। यह मैथा तहसील का चाहला गांव छावनी तब्दील हो गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, लेखपाल व अन्य पर गिरी गाज, 39 के खिलाफ केस दर्ज हुए. @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.