प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर किया है और गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया.
अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीनों आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य हैं.
जॉइंट सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी को भी कंधे पर गोली लगी है मीडिया कर्मी भी घायल हैं, गोली चलानें वालों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं गोली मारने आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोर्ट से कस्टडी मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था.
मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया, मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे.
आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाइट लेने की कोशिश में था, तभी फायरिंग की.