टीम इंडिया के कोच पद की नियुक्ति को लेकर लंबे समय तक असमंजस की स्थिति बने रहने के बाद आखिरकार रवि शास्त्री को नया कोच नियुक्त किया गया। बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने नए कोच के नाम के साथ साथ राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों को लिए बल्लेबाजी सलाहकार और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाए जाने की घोषणा की थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति ने ये बयान जारी किया है कि बिना नए कोच की सलाह लिए किसी भी सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जाएगी। जिसके बाद जहीर और द्रविड़ की नियुक्तियों पर विराम लगा दिया गया। जिसे लेकर सीओए के पूर्व सदस्य और रामचंद्र गुहा ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
The shameful treatment of Anil Kumble has now been compounded by the cavalier treatment of Zaheer Khan and Rahul Dravid.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 16, 2017
गुहा का मानना है कि जहीर खान और राहुल द्रविड़ को भी उसी तरह अपमानित किया जा रहा है जैसा अनिल कुंबले के साथ किया गया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “अनिल कुंबले के साथ किया गया शर्मनाक व्यवहार अब जहीर खान और राहुल द्रविड़ के साथ किया जा रहा है।” उन्होंने आगे लिखा, “कुंबले, द्रविड़ और जहीर इस खेल के महान खिलाड़ी थे जिन्होंने मैदान पर अपना पूरा योगदान दिया हैं। वे इस सार्वजनिक अपमान के योग्य नहीं हैं।” गुहा ने पहले भी कई बार बीसीसीआई और सीओए के खिलाफ अपने विचार खुलकर रखे हैं।
Kumble, Dravid and Zaheer were true greats of the game who gave it all on the field. They did not deserve this public humiliation.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 16, 2017
गुहा के इस ट्वीट पर उन्हें क्रिकेट प्रशंसकों का काफी समर्थन मिला। सीओए द्वारा जारी बयान के मुताबिक पैनल के सदस्य सीके खन्ना और राहुल जौहरी, डायना इडुल्जी और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 19 जुलाई को बैठक करेंगे। समिति 22 जुलाई को अपनी सिफारिशें सीओए को देगी, जिसके बाद द्रविड़ और जहीर की नियुक्तियों को लेकर फैसला हो सकेगा।