चेन्नई(भाषा) अन्नाद्रमुक पार्टी के मुख्यालय से पार्टी महासचिव वी के शशिकला वाले बैनर हटा दिए गए हंै। विपक्षी पनीरसेल्वम खेमे के पार्टी कार्यालय की ‘पवित्रता कायम रखने’ की मांग करने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है।
पनीरसेल्वम खेमे ने इसे ‘सकारात्मक कदम’ बताते हुए इसका स्वागत किया है।
बैनर आज सुबह कार्यालय से हटाए गए हैं।
कल पनीरसेल्वम नेतृत्व वाले खेमे के ‘प्रेसिडियम चेयरमैन’ ई मधुसूदन ने पार्टी कार्यालय की ‘पवित्रता कायम रखने’ के लिए अन्नाद्रमुक मुख्यालय से शशिकला के बैनर हटाने की मांग की थी।
पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक के मीडिया समन्वयक के स्वामीनाथन ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर एक सकारात्मक कदम है।’’ उन्होंने कहा कि मधुसूदन की ‘निरंतर’ अपील के बाद यह कदम उठाया गया है और ‘‘हम बहुत खुश है कि कार्यकर्ताओं ने बैनर हटाने का निर्णय लिया है।’’ पनीरसेल्वम ने कहा था कि दोनों खेमों में वार्ता के लिए ‘अनुकूल’ माहौल विकसित हो रहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.