मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैसेस की तरह पूनम पांडे ने भी हाल ही में अपना मोबाइल एप लॉन्च किया था। पूनम की इस एप में सब कुछ देखने को मिलेगा। कुछ एेसी चीजें है जो वह सोशल साइट पर पोस्ट नहीं कर सकती। एप में अापको फोटोज और वीडियों देखनें को मिलेगी। पूनम की ये मोबाइल एप अंग्रेजी भाषा में है। जिसके कारण उनके कई फैंस को काफी दिक्कत का सामने करना पड़ता है। वह चाहती है कि उसके प्रशंसकों को हमेशा अपडेट किया जाए इस लिए अब वह अपनी इस एप में हिंदी भाषा को भी प्रमोट कर रही है। उनकी ये एप अब हिंदी में भी होगी।
बता दें कि पूनम पांडे की एप को अब एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में अाप पूनम की कई एेसी तस्वीरें देख सकते है जो अापको कई ओर नहीं मिलेगी।
Read More- BT