सफ़ेद पत्थरों के मंदिर, घर, रास्ते… ये सब हैं ज़मीनी स्तर से 130 फ़ीट नीचे, ये कहानी है चीन के Atlantis की. चीन का ये प्रसिद्ध शहर है एक झील के अंदर.
चीन के Zhejiang क्षेत्र में बसा है Scicheng शहर. बेहद ख़ूबसूरत इस शहर की ख़ासियत है कि ये ज़मीन के ऊपर नहीं, बल्कि पानी के अंदर बसा हुआ है. Qiandao झील के अंदर बसा है ये शहर.
ये शहर किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ, बल्कि इसे जानबूझ कर डुबोया गया था. 1959, में चीनी सरकार ने अपने ही एक शहर को पानी के अंदर डुबो दिया ताकि वहां पर Hydroelectric Powerplant बनाया जा सके. इसके लिए एक कृत्रिम झील भी बनाई गई थी.
Scicheng शहर से जुड़े कुछ तथ्य-
1. Scicheng का मतलब है ‘The Lion City’
Mandarin भाषा में Scicheng का अर्थ है The Lion City. ये भाषा चीन में बोली जाती है.
2. Scicheng को पूर्व का Atlantis कहा जाता है
Atlantis के बारे में कहा जाता है कि ये द्वीप सिर्फ़ 1 दिन में ही गायब हो गया था. पर Scicheng शहर को तो जानबूझ कर डुबोया गया था.
3. 56 साल पहले ही यहां के निवासियों को विस्थापित कर दिया गया था
चीनी सरकार ने Hydroelectric Plant को ज़्यादा तवज्जो दी और इस शहर के बाशिंदों की फ़िक्र नहीं की.
4. Xin’an बांध के लिए डुबोया गया पूरा शहर
Dam बनाने के लिए Lion City को तबाह कर दिया गया.
5. इस शहर में 14वीं शताब्दी के वास्तुशिल्प भी हैं सुरक्षित
पानी के अंदर होने के बावजूद इस शहर में मौजूद Ming और Qing वंश के सारी वास्तुकलाएं आज भी सुरक्षित हैं.
6. कभी ये शहर था आर्थिक और राजनीतिक केन्द्र
इस शहर ने भी कभी विकास का सूरज देखा था और ये ख़रीद-फ़रोख़्त का मुख्य केन्द्र था.
7. 1300 साल पहले था एक जीता-जागता महानगर
इतिहास बन चुका ये शहर, 1300 साल पहले एक जीता-जागता शहर था. यहां के सुबूत उस वक़्त के विकास की कहानी कहते हैं.
8. शहर में बसे घर अचंभित करते हैं
इस शहर में बने घर आज भी उतने ही ख़ूबसूरत लगते हैं. ये सोचने वाली बात है कि अपने दिनों में ये शहर कितना ज़्यादा ख़ूबसूरत रहा होगा.
9. लकड़ी के ढांचे भी हैं सुरक्षित
शहर में बने पुराने लकड़ी के ढांचे जैसे कि बेंच अभी भी सुरक्षित हैं. ये अपने आप में ही एक चौंकाने वाली बात है कि इतने सालों से पानी के अंदर होने पर भी ये कैसे नहीं सड़ी?
10. टूरिस्ट डेस्टिनेशन में किया जायेगा परिवर्तित
इस शहर को अब सरकार एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की सोच रही है. सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है.
सरकारें इतिहास की अनदेखी करती हैं. ये तो पूरी दुनिया में होता है. पर चीनी सरकार तो एक कदम आगे निकल गई और इसने अपने इतिहास को विकास के नाम पर तबाह कर दिया. अपने इतिहास को बचाने की पहल तो हमारे भी देश में उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए. ख़ैर, ये कोई नई बात नहीं है.
read more- gazab post
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.