बिहार के वैशाली में खनन माफियाओ ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमे एसओ सहित कई लोग घायल गए है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हाजीपुर-लालगंज रोड के चंद्रालय गांव बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए सदर थाना टीम गयी थी। इसी दौरान हथियारबंद बालू माफियाओं ने पुलिस दल पर हमला कर उनकी लाठी -डंडो से जमकर पिटाई कर दी।इस घटना में थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये । सूत्रों ने बताया कि घायलकर्मी को हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल थानाध्यक्ष को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है ।