अब रविवार को अवकाश में रहेगा पेट्रोल पंप

 

तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी से खार खाए कंसोरटियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद प्रत्येक रविवार को प्रेट्रोल पंप बंद रखने का एलान कर दिया है. इतना ही नहीं अगर तेल कंपनियों ने इसके बाद भी सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंपों को रात में भी बंद रखा जाएगा. इस फैसले के लागू होने के बाद देश भर में करीब 53 हजार पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को केवल दिन के समय ही पेट्रोल  और डीजल मिल सकेगा. इससे तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर माह तेल कंपनिों को होने वाले करोड़ों रुपए का मुनाफा भी प्रभावित होगा

Be the first to comment

Leave a Reply