नई दिल्ली: ऐमेजॉन (Amazon) के बाद ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील (Snapedeal) ने ऑनलाइन सेल का ऑफर पेश किया हो. स्नैपडील ने ‘अनबॉक्स धमाका सेल’ की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को भारी छूट और अन्य आकषर्क पेशकश की गई है. कंपनी की दो दिन की धमाका सेल 11 और 12 मई के लिए है. 11 मई यानी कल से ऐमेजॉन की सेल चल रही है जिसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
बता दें कि स्नैपडील की उसकी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को संभावित बिक्री की चर्चा चल रही है. उससे पहले स्नैपडील ने धमाका सेल की घोषणा की है. इस दो दिन की मेगा सेल के दौरान स्नैपडील विभिन्न कैटिगरीज में, मसलन घरेलू, फैशन और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रही है.यह घोषणा ऐसे समय की गई है जबकि बाजार में इस तरह की रपटें हैं कि स्नैपडील को उसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को बेचा जा रहा है.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.