अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक होटल के बाहर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने के बाद 56 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना में 30 राउंड गोलियां चलने की भी खबर है.
अमेरिका में फरवरी से लेकर अब तक भारतीय समुदाय के व्यक्ति की मौत का यह पांचवां मामला है.
फॉक्स12मेम्फिस चैनल ने एक खबर में कहा कि दो बच्चों के पिता खांडू पटेल अमेरिकाज बेस्ट वेल्यू इन् एंड स्यूट्स इन व्हाइटहेवन में हाउसकीपर थे. जांचकर्ताओं ने कहा कि इनमें से एक गोली पटेल को लगी. जब उन्हें गोली लगी तो वह होटल के पीछे खड़े थे और बाद में एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में उनकी मौत हो गई.
खांडू करीब आठ महीनों से इन में काम कर रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चे होटल में उनके साथ रहते हैं.
read more- firstpost
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.