रायबरेली। अपर पुलिस अधिक्षक शशिशेखर सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित किरण हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत उस समय हरचन्दपुर थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ थाना क्षेत्र के अंगुरी गांव में अंषु सिंह के टयूबबेल पर चल ही असलहा फैक्टी पकडी गई। इस फैक्टी में देशी तमंचा बनने के उपकरण के अलावा तीन देसी पिस्तौल के साथ दो आरोपी जिसमें अंषु सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह, निवासी अंगुंरी, सूरज सिंह पुंत्र जय प्रकाष, निवासी पूरे लखन थाना हरचन्दपुर पकडे गये। इसके अलावा मनीश यादव, इस मामले मेंपुलिस पक डमें नही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस दल को 10 हजार का इनाम देने की घोसणा कियां .