असम: तेजपुर से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का विमान सुखाई-30 लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय वायुसेना का विमान सुखोई 30 असम के तेजपुर से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। इस विमान में दो पायलट सवार थे अबतक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। विमान से आखिरी बार 11.30 बजे संपर्क हुआ था।  सुखोई 30 से तेजपुर सलोनीबारी हवाई पट्टी से आज (23 मई) को सुबह 9.30 बजे उड़ान भरी थी। खबरों के मुताबिक विमान भारत चीन सीमा के नजदीक अरुणाचल प्रदेश के डॉलसंग इलाके के पास रडार से गायब हो गया। विमान का पता चलाने के लिए रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है।

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply