नई दिल्ली। यूनेस्को ने गुजरात के अहमदाबाद शहर को भारत के पहले वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में मान्यता दी है. पोलैंड के क्रकाउ में शनिवार को हुए यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कमिटी के 41वें सेशन की बैठक में अहमदाबाद को वैश्विक धरोहर वाले शहर के रूप में मान्यता दी गई.
अहमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में मान्यता देने के लिए तुर्की, लेबनान, ट्यूनीशिया, पुर्तगाल, पेरू, कजाकिस्तान, वियतनाम, फिनलैंड, अज़रबैजान, जामैका, क्रोएशिया, जिम्बाब्वे, तंजानिया, दक्षिण कोरिया, अंगोलम और क्यूबा समेत करीब 20 देशों ने समर्थन किया.
Just inscribed as @UNESCO#WorldHeritage Site: Historic City of Ahmadabad #Indiahttps://t.co/ztbb8RIMiZ#41whcpic.twitter.com/iRIMoQfAtK
— UNESCO (@UNESCO) July 8, 2017
इन देशों ने अहमदाबाद को नक्काशीदार लकड़ी की हवेली की वास्तुकला के अलावा सैकड़ों वर्षों से इस्लामिक, हिंदू और जैन समुदायों के एक धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व वाला शहर मानते हुए सर्वसम्मति से समर्थन किया.
Delighted to know that @UNESCO has declared Ahmedabad as World Heritage City. Proud moment for every Indian. #WorldHeritageAhmedabadhttps://t.co/rmWTr4sSBm
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2017
देशों ने यह भी माना कि अहमदाबाद शहर महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम के लिए भी विशेष महत्व रखता है. उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किए जाने पर खुशी जाहिर की. शाह ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व करने का क्षण है.
read more- india.com