राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को निष्कासित कर दिया है. इन सभी विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. विधायकों के खिलाफ पार्टी की तरफ से जारी व्हिप का उल्लंघन करने पर ये एक्शन लिया गया है.
ये सभी वो विधायक हैं, जिन्होंने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में पार्टी से बगावत कर या तो बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिए या कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग की. वोटिंग से पहले गुजरात कांग्रेस ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया था. बावजूद इसके अपनी पार्टी के उम्मीदवार अहमद पटेल के पक्ष में विधायकों ने वोटिंग नहीं की.
इन विधायकों में महेन्द्र वाधेला, राघवजी पटेल, हकुभा जाडेजा, सीके राउलजी , अमित चौधरी, कमसी मकवाना और भोलाभाई गोहिल भी शामिल हैं.
Read More at- aajtak