म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने रोहिंग्या मामले पर दुनिया भर में हो रही आलोचनाओं का कड़ा जवाब दिया है. सू की ने कहा कि रोहिंग्या आतंकी हमलों में शामिल हैं. रोहिंग्या समूहों ने म्यांमार में हमले कराए. सू की ने कहा कि म्यामांर ने रोहिंग्या लोगों को संरक्षण दिया लेकिन नतीजा क्या निकला. हम आलोचनाओं से डरने वाले नहीं.
आतंकी हमलों के पीछे रोहिंग्या
रखाइन इलाके में सिर्फ मुसलमान नहीं रहते वहां बौद्धों पर हमले कराए गए. सूकी ने कहा कि हमारे सुरक्षाबल हर हालात और आतंकी खतरे से निपटने में सक्षम है. सू की ने कहा कि रोहिंग्या ने म्यांमार में हमले कराए हैं. जो लोग पलायन कर रहे हैं हम उनसे बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि म्यामांर की सामाजिक स्थिति काफी जटिल है. हम जल्द ही हर तरह की समस्या का सामना करेंगे. सरकार शांति की ओर बढ़ने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.