आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, भारतीय टीम का ये दिग्गज पहले स्थान पर बरकरार

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में श्रीलंका की जीत में अहम योगदान निभाने वाले गेंदबाज रंगना हैराथ को फायदा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हैराथ ने मैच में कुल 10 विकेट झटके थे। हैराथ ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं भारत के रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

इसके अलावा चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। छठे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं। आठवें पर डेल स्टेन, 9वें पर वेर्नन फिलेंडर और 10वें स्थान पर वैगनर हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और महाराज 12 स्थानों की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। महाराज ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए थे और इसी का उन्हें फायदा मिला है।

 

read more- CC