कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को यूरोपीय देश नीदरलैंड के सफर पर रवाना होंगी. सुश्री बनर्जी नीदरलैंड के हेग शहर में होनेवाले संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी, जिसके लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र ने आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवाआें के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगी. यह कार्यक्रम 23 जून को होगा.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून को लोक सेवा दिवस के रूप में निर्दिष्ट किया है. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री अमित मित्रा भी नीदरलैंड जायेंगे. उनके साथ विभिन्न विभागों के सचिव व कुछ उद्योगपति के भी हेग जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री 25 जून को महानगर लौट आयेंगी.
read more- PrabhatKhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.