उत्तर प्रदेश,14 दिसंबर 2023 ,सरकार द्वारा आधार को लेकर राहत,आधार कार्ड 10 साल पुराना है या पिछले 10 साल में आपने एक बार भी आधार को अपडेट नहीं कराया है तो अब मौका है।आपको बताते चले कि 14 दिसंबर को आधार फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका था खास बात यह है कि सरकार ने इसे तीन महीने तक बढ़ा दिया है।
UIDAI ने लोगो की परेशानियों को देखते फ्री में आधार अपडेट की तारीख भी बढ़ा दी है। अब अगले तीन महीने तक यानी 14 मार्च 2024 तक आधार को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। शेष जानकारी उनकी वेबसाइट पर देखे.@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.