आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग है तो आयकर विभाग की साइट पर ऐसे करे लिंक

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने औपचारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है कि उसकी साइट पर मौजूद एक पर्टिकुलर लिंक पर जाकर आप अपने आधार और पैन कार्ड को, दोनों में नाम की स्पेलिंग अलग अलग होने के बावूजद, लिंक कर सकते हैं. यानी,
वे लोग जिनके आधार कार्ड में दी गई नाम की स्पेलिंग उनके पैन कार्ड में लिखे हुए नाम की स्पेलिंग से मेल नहीं खाती है, उनके लिए यह राहत की खबर है.

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply