(रिपोर्ट:वरिष्ठ पत्रकार पंकज यादव)
27 सितम्बर 2023,को लखनऊ कार्यकर्ता समागम में मुख्यअतिथि प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,
उन्होंने कहा कि ये NDA नहीं है ये “New Dealer Of Adani” है।
देश को बचाने के लिए NDA( New Dealer Of Adani) को हराना है।
नारा दिया कि जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.
संजय सिंह ने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करने में नाकाम हुई सरकार।
संजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में “लखनऊ कार्यकर्ता समागम” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस दौरान तमाम पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
@Fourth India News Team
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.