इजराइल में होगा मोदी का ऐसा स्वागत जैसा सिर्फ US राष्ट्रपति और पोप का ही होता है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं. पीएम मोदी 4 जुलाई से अपनी इजराइल यात्रा शुरू कर रहे हैं. ये यात्रा तीन की होगी. मोदी की ये य़ात्रा अभूतपूर्व साबित होने जा रही है. यहां मोदी की शानदार मेजबानी की तैयारी हो रही है. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी होंगे. खास बात ये भी है कि इस दौरान मोदी फलीस्तीन की यात्रा पर नहीं जाएंगे जैसा कि अमूमन किसी भारतीय नेता के दौरे पर होता है.

मोदी की इस यात्रा को इजराइल इतना महत्व दे रहा है कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू खुद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत करेंगे. अब तक ऐसा सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपतियों जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं और पोप के लिए ही किया गया है. नेतन्याहू हवाई अड्डा पर मोदी का अभिनंदन करेंगे. यह एक विशेष शिष्टाचार अभिनंदन है जो सिर्फ पोप और अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए किया जाता है.

 

read more- india