नई दिल्ली: रिलायंस जियो के जियो फीचर फोन (Jio Phone) के आकर्षक फीचर और शून्य कीमत पर लॉन्च करने के बाद शेयर बाजार में खलबली मच गई. मुकेश अंबानी के कंपनी की एजीएम में एकदम शून्य कीमत वाले जियो फोन के साथ ही टेलिकॉम इंडस्ट्री की बाकी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आ गई.
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज निदेशक मंडल ने एक पर एक शेयर बोनस के रूप में जारी करने की सिफारिश का जिक्र मुकेश अंबानी ने इस बैठक में किया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 4.2 गिरावट दर्ज गई जबकि आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) के शेयरों में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
read more- NDTV