इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे

नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे है। माना जा रहा है कि फाउंडर्स ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील कई चरणों में पूरी हो सकती है। हालांकि, नारायण मूर्ति ने हिस्सा बेचने की खबर से इनकार किया है। नारायण मूर्ति और उनके परिवार का इंफोसिस में 3.44 फीसदी हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि फाउंडर्स का इंफोसिस में 12.75 फीसदी हिस्सा है और इसका वैल्युएशन करीब 28,000 करोड़ रुपए के आसपास है।

क्यों बेचना चाहते है हिस्सेदारी

फाउंडर्स इंफोसिस के पिछले 3 साल के प्रदर्शन से नाखुश हैं। फाउंडर्स, मैनेजमेंट और बोर्ड के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। फरवरी में सीईओ विशाल सिक्का और नारायण मूर्ति में विवाद सामने आया था। नारायण मूर्ति ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए थे। नारायण मूर्ति ने सीनियर एक्जिक्यूटिव की ऊंची सैलरी पर सवाल उठाए थे

read more- IndiaTv

Be the first to comment

Leave a Reply