इलाहाबाद : शादीशुदा वकील की ‘इश्कबाजी’, प्रेमिका ही निकली कातिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पुलिस ने सनसनीखेज एडवोकेट मर्डर केस सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि एडवोकेट की प्रेमिका ने ही हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में आरोपी प्रेमिका और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उसकी प्रेमिका ने अपने नये ‘आशिकों’ के साथ मिलकर किया था

पुलिस के मुताबिक वकील विजय गुप्ता का क़त्ल उसकी प्रेमिका ने अपने नये ‘आशिकों’ के साथ मिलकर किया था. गिरफ्तार होने के बाद प्रेमिका प्रतिमा ने कहा कि वकील के क़त्ल का उसे कोई अफ़सोस नहीं है. बल्कि गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बावजूद अपने इस कारनामे से वह संतुष्ट है.

 

शादीशुदा वकील की इश्कबाजी और उसके सनसनीखेज अंजाम

शादीशुदा वकील की इश्कबाजी और उसके सनसनीखेज अंजाम की यह कहानी फिल्मी है. जिसमे लव, इमोशन, सेक्स, फरेब और प्रतिशोध जैसे हर एंगल मौजूद हैं. 21 साल की आरोपी लड़की ने मीडिया के कैमरों के सामने बेख़ौफ़ होकर अपने जुर्म का इकबाल कर रही है.

विजय गुप्ता से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती थी

वह वकील विजय गुप्ता से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती थी. उससे अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेना चाहती थी. प्रतिमा नाम की इस लड़की के मुताबिक़ वह बदले की आग में इस कदर जल रही थी कि खूनी खेल खेलने में वह ज़रा भी नहीं हिचकी.

 

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply