नई दिल्ली- मर्सिडीज इंडिया इस महीने अपने AMG पोर्टफोलियो में दो और कारें शामिल करने जा रही है। ये कारें AMG GT R और AMG GT रोडस्टर होंगी, जिन्हें 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
इससे पहले जर्मन ऑटो कंपनी ने AMG के 50 साल पूरे होने के मौके पर AMG GLC 43 कपल लॉन्च की थी। बता दें कि नई स्पोर्ट्स कार AMG GT R चार लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आ रही है, यह इंजन 700 Nm के टॉर्क के साथ 585hp क्षमता वाला है। बताया जा रहा है कि यह कार 3.6 सेकंड में ही शून्य से 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इस कार में टाइटेनियम साइलेंसर और 20 इंच ऐल्युमिनियन वील्स भी मौजूद हैं।
AMG GT R रियर वील स्टीयरिंग वाली मर्सिडीज की पहली AMG कार होगी। बात AMG GT रोडस्टर की करें तो इसमें 630 Nm के टार्क के साथ 470hp वाला इंजन होगा। हालांकि कम शक्ति वाला यह इंजन AMG GT R के इंजन जैसा ही होगा। AMG GT R और AMG GT रोडस्टर की कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) से ज्यादा रहने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Read More- NBT