ईरान राष्ट्रपति चुनाव:लोगों की लंबी कतारें

FILE PHOTO: Iran's President Hassan Rouhani gestures as he registers to run for a second four-year term in the May election, in Tehran, Iran, April 14, 2017. President.ir/Handout/File Photo via REUTERS

दुबई. 19 मई (रायटर) ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए आ रहे है, इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी और कट्टरपंथी प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रासी के बीच कड़ा मुकाबला है। सरकारी टेलीविजन की फुटेज के अनुसार मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं दिखाई दे रही थी। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने अपना वोट देने के बाद कहा, “सभी को इस महत्वपूर्ण चुनाव में मतदान करना चाहिए।

read more- Univarta

Be the first to comment

Leave a Reply