नई दिल्ली: चुनाव आयोग इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठे सवालों के मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ 12 मई को बैठक कर सकता है. देश के 16 विपक्षी दलों ने इस संबंध में सवाल खड़े किए हैं.
सूत्रों ने बताया कि आयोग का कहना है कि इस बैठक में वह सभी दलों को यह समझाने की कोशिश करेगा कि ईवीएम पूरी तरह विश्वसनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 29 अप्रैल को चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम जल्द ही सभी दलों के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें दलों को बताया जाएगा कि हमारी प्रशासनिक और तकनीकी सुरक्षा प्रणाली के चलते ईवीएम छेड़छाड़ रोधी और सुरक्षित है.
वह कई विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे. हाल ही में 16 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव में पुन: मतपत्र प्रणाली के उपयोग की ओर लौटने का आग्रह किया था. विपक्षी दलों का कहना था कि लोगों का ईवीएम में विश्वास घटा है. इस बैठक के लिए सात राष्ट्रीय दलों और 49 राज्यस्तरीय दलों को बुलाया जाएगा.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.