नई दिल्ली: ‘उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि कयामत आ गई है…पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी.’..ये शब्द मैक्सिको के एक कस्बे में रहने वाले एक शख्स के हैं. उसने दिल-दहलाने देने वाले आए एक चक्रवाती तूफान के दौरान हुई चीजों का जिक्र करते हुए मीडिया से यह बात कही है. आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि किस तरह से तूफान ऊपर से घुमड़ रहा था और तेज हवाएं घरों की छतों को उड़ा रही थीं. एक मौका ऐसा भी आया जब भूरे बादलों का एक समूह घुमड़ते हुए टाउन के बिलकुल बीचो-बीच पहुंच गया. पहले से चल रही तेज हवाएं और तेज हो गईं और यह नजारा किसी को भी डराने के लिए काफी था.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.