बाबा रामदेव की स्थापना पतंजलि भारत की दूसरी सबसे बड़ी उपभोक्ता सामान निर्माता बन गई, जो 2016-17 के वित्तीय वर्ष में 10,561 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज कर रही थी। कंपनी ने गाय की घी से अधिक कमाई, जिसने 1,467 करोड़ रुपये का योगदान दिया। इसके टूथपेस्ट ने कारोबार के लिए 940 करोड़ रुपये का योगदान दिया जबकि आयुर्वेदिक दवाओं ने 870 करोड़ रुपये का योगदान दिया। कंपनी गाय की घी और आयुर्वेदिक दवाओं में भी बाजार नेता बन गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.