फिरोजाबाद: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में उघोगपति संजीव गुप्ता के अपहरण कांड में एक नया खुलास हुआ है। संजीव गुप्ता की पत्नी के मोबाइल पर मैसेज करके अपहरणकर्ता ने 100 करोड़ की फिरौती की मांग की है,साथ ही पुलिस ने संजीव की कार अलीगढ़ से बरामद की कर ली है। वहीं फरौती की मांग के बाद पुलिस लगातार संजीव की तालाश में जुटी है।
बता दें टूंडला के ऑर्चिड ग्रीन पॉस कालोनी में रहने वाले उघोगपति संजीव गुप्ता घर से बाहर गए हुए थे और अपनी पत्नी सारिका गुप्ता को फ़ोन कर मीटिंग में जाने की बात कही थी। जिसके बाद संजीव लापता हो गएथे।
read more- nationalvoice