जयपुर, टोंक और कोटा की यात्रा करेंगे उपराष्ट्रपति,
नयी दिल्ली , 03 सितम्बर 2023, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 4 और 5 सितंबर, 2023 को राजस्थान का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस यात्रा में वे जयपुर, कोटा और टोंक जाएंगे।
इस दौरे के लिए उपराष्ट्रपति 4 सितंबर, 2023 को अपने विशेष विमान द्वारा दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे और वहाँ महारानी महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “राष्ट्रीय उत्थान में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर शिक्षकों-छात्राओं से संवाद करेंगे।
जयपुर से उपराष्ट्रपति जी टोंक पहुंचेंगे जहां वे डिग्गी में श्री कल्याण रायजी मंदिर में दर्शन करेंगे।
तत्पश्चात श्री धनखड़ कोटा जायेंगे जहां वे केंद्र, राज्य सरकारों तथा अन्य सरकारी संस्थानों से सेवानिवृत्त कर्मयोगियों के गौरव सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वे कोटा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे तथा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों-शिक्षकों से भी संवाद करेंगे।
उपराष्ट्रपति जी के कोटा कार्यक्रमों के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा के सांसद, ओम बिरला तथा केंद्रीय कोयला, इस्पात और संसदीय कार्य मंत्री, प्रहलाद जोशी भी उपस्थित रहेंगे। @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.