
मुरादाबाद. योगी सरकार के आदेश के बाद मुरादाबाद में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स कार्रवाई के तहत समाजवादी पार्टी के विधायक समेत 13 लोगों को भू माफिया के रूप में चिंहित किया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सपा विधायक का नाम शामिल
-इस सूची में मुरादाबाद के कुन्दरकी विधानसभा से सपा के मौजूदा विधायक हाजी रिजवान सहित मुरादाबाद शहर से सपा के पूर्व विधायक हाजी युसूफ अंसारी का नाम शामिल है।
-इन दोनों नेताओं सहित कुल 13 लोगों को मुरादाबाद पुलिस और प्रशासन ने भू माफिया के रूप में चिह्नित किया है।
-इन दोनों नेताओं से बात की गई तो मौजूदा सपा विधायक रिजवान ने कहा कि अगर मैंने या मेरे परिवार के किसी सदस्य ने किसी जमीन पर कब्जा किया है।
-यह साबित हो गया तो विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है।
-उन्होंने कहा की जो लोग इसके पीछे हैं वह खुद सबसे बड़े माफिया हैं।
BJP नेताओं पर साधा निशाना
-उधर पूर्व शहर विधायक हाजी युसूफ अंसारी ने भी कहा की वो अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे।
-उनका भू माफिया की गतिविधियों किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है।
-युसूफ अंसारी ने साफ़ शब्दों में भाजपा नेताओं को निशाना बनाया।
-कहा कि जो लोग उनकी छवि खराब कर रहे हैं उनपर मान हानि का दावा जरुर करूंगा।
-उन्होंने इस बारे में नेता प्रतिपक्ष से भी बात करने की बात कही है।
-एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने पंचायत की जमीन, सरकारी जमीन, या फिर प्राइवेट जमीनों पर कब्जे किये हैं।
-उनको चिह्नित किया जा रहा है। जिन लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं उनकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
read more- SamacharPlus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.