लखनऊ। (संजय मौर्या ) उ0प्र0 एम0एस0एम0ई0 विभाग की “एक जनपद एक उत्पाद” योजना की विभागीय समीक्षा बैठक की गई । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई. मंत्री सत्यदेव पचौरी की अध्यक्षता बैठक हुई . बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार, परंपरागत उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसमे “एक जनपद एक उत्पाद” महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसके तहत प्रदेश सरकार, प्रदेश के सभी जिलों के परंपरागत उद्योग को बढ़ावा देगी.
सरकार ऐसे उद्योग के लिए बैंक से लोन भी दिलाने में सहयोग करेगी । इस योजना से परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, और युवाओं का पलायन रुकेगा । इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से एम0एस0एम0ई0 प्रमुख सचिव अनिल कुमार , उद्योग एम0एस0एम0ई0 आयुक्त एवं निदेशक रणवीर प्रसाद एवं प्रदेश के जनपदो के संयुक्त आयुक्त उद्योग उपस्थित रहें ।