
एटा –उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में आज एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर रजबाहे में पलट जाने से उसपर सवार 14 बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि 23 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के नगरिया पोडरल गांव से शादी समारोह में आये लोगों से भरा मिनी ट्रक जलेसर इलाके के सराय नीम स्थित रजबाहे (सिंचाई करने वाले बम्बे) में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसपर सवार 14 बारातियों की मृत्यु हो गयी तथा 23 अन्य घायल हो गये.
read more- UNI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.