एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल और मॉल में अब नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा सामान, इस तारीख से वहां भी MRP पर मिलेंगी चीजें

एक ही सामान को अलग-अलग प्राइज में बेचना अब सिनेमा हॉल, मॉल और एयरपोर्ट अथॉरिटी को महंगा पड़ सकता है क्योंकि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी को अब एमआरपी पर ही सामान देना होगा। अक्सर देखा जाता है कि इन जगहों पर एक ही सामान लेने पर इनका अलग-अलग प्राइज देना पड़ता है। एक लीटर पानी की बोतल जहां बीस रुपए में मिलती है वहीं एयरपोर्ट पर इसका मूल्य 50 रुपए होता है। ऐसा ही मॉल और सिनेमा हॉल में भी देखने को मिलता है। इन जगहों पर एमआरपी से मूल्य वसूला जाता है। यह बदलाव लीगल मेट्रोलॉजी 2011 नियम के तहत किया गया है जो कि 1 जनवरी, 2018 से लागू होगा।

उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि हम सरकार द्वारा सामान बनाने वाली कंपनियों (मैनूफेक्चर्रस) को काफी समय दे रहे हैं ताकि वे इस नियम का अनुपालन ठीक से कर सकें। हमने बहुत ही विचार-विमर्श कर इस नियम बदवाल किया है क्योंकि ग्राहकों को एक ही सामान की अलग-अलग कीमत देनी पड़ती है जो कि उनके बजट से बाहर होती है। इस नियम के लागू होने के बाद कोई भी दुकानदार एक ही सामान को अलग-अलग कीमतों पर नहीं बेच पाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को पहुंचेगा जो कि आए दिन सार्वजनिक जगहों पर एक ही सामान का अलग-अलग मूल्य होने की शिकायत दर्ज कराते हैं।

 

read more- Jansatta