छोटे और मझोले व्यवसायों (एमएमबी) को क्लाउड समाधान और संसाधन मुहैया कराने के लिए क्लाउड दिग्गज ऑरेकल ने बेंगलुरू में अपने पहले ‘डिजिटल हब’ की शुरुआत की।
यह कंपनी के एशिया प्रशांत क्षेत्र में खोले जाने वाले पांच डिजिटल हबों में से एक है, जो एसएमबी को एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगा और नवाचार को बढ़ावा देगा।
ऑरेकल जापान और एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फ्रेंकोइस लैंकोन ने कहा, “क्लाउड आईटी का लोकतांत्रिकरण कर रहा है और आपको इसका फायदा उठाने के लिए केवल एक मोबाइल फोन या वेब ब्राउसर की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “हम छोटो उद्यमों की मदद के लिए इसकी खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने जा रहे हैं ताकि उनके व्यापार का डिजिटल बदलाव हो सके। इस हब में ऑरेकल की नई डिजिटल सेल्स टीम काम करेगी, जिनका जोर मध्यम आकार के संस्थानों को क्लाउड पर लाने पर होगा।
read more- BGR