ओला ने किया अपने कैब आइकॉन में बदलाव

ओला यूजर्स को अब ओला एप ओपेन करने पर यह अलग अंदाज में नजर आएगा। कंपनी ने अपने ओला एप में केब आइकॉन को बदल दिया है। जिसके बाद ‘autobots’ को बदलकर मूवी ट्रांसफार्मर जैसा कर दिया गया है। तो यदि आप ओला एप की मदद से साइन इन कैब बुक कर रहे हैं तो आपने यह बदलाव जरूर देखा होगा। जिसमें आपको ओला माइक्रो की जगह Bumblebee, ओला मिनी की जगह Stinger, ओला शेयर की जगह Crosshairs और ओला Prime की जगह Optimus Prime दिखाई देंगे।

वहीं इस बदलाव के बाद अब ओला एप में Ola Prime SUV, Ola Prime Exec और Ola Lux अब Ironhide, Drift और Lockdown जैसे दिख रहे हैं। ओला एप का ट्रांसफॉर्मर ‘autobots’ आईकॉन एंड्राइड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हालांकि यूजर्स इस नए आइकॉन को देखने व उपयोग करने के लिए पहले अपडेट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

 

read more- BGR