बीजेपी नेता के खिलाफ धार्मिक किताब फाड़ने और लूट का केस दर्ज किया गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश मे प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली की है। वहां पुलिस ने कब्रिस्तान मे स्थित पेड़ को काटने को ले कर हुए बवाल में भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी सहित 29 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास और लूट बलवा की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, धरौरा के रहने वाले सैय्यद अहमद ने शनिवार (24 जून) की शाम को तहरीर दे कर आरोप लगाया कि गत 21 जून को पूर्व एमएलसी आन्नद भूषण सिंह उर्फ बब्बू राजा , उनके समर्थक राम हरख, दुष्यन्त सिंह और देवनारायण यादव सहित 25 अज्ञात लोगों ने पेड़ काटने का विरोध करने पर उसे दौड़ाया।
सैय्यद अहमद ने आरोप लगाया कि जब वह जान बचाने के लिये घर मे घुस गया तो हमलावर तमंचा व रायफल ले कर घर में घुस गये और हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने नकदी, जेवर लूटे और धार्मिक पुस्तक को कथित तौर पर फाड़ दिया। तहरीर पर पूर्व एमएलसी सहित चार नामजद तथा 25 अज्ञात सहित 29 लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.