एसपीतुलस्यान डॉट कॉम के एस पी तुलस्यान बेहतर रिटर्न के लिए इस बार एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज को चुना है। एस पी तुलस्यान का मानना है कि 6 महीने की अवधि में एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज का शेयर 370 रुपये का स्तर छू सकता है।
एस पी तुलस्यान ने बताया कि एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज के गुजरात के वापी में 4 प्लांट्स हैं। कंपनी ड्यूप्लेक्स बोर्ड और क्राफ्ट पेपर बनाने का काम करती है। साथ ही राइटिंग, प्रिंटिंग और अखबार के पेपर बनाने का कामकाज करती है। कंपनी में प्रोमोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है और कंपनी का मार्केट कैप 525 करोड़ रुपये का है।
एस पी तुलस्यान का मानना है कि एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज से अच्छे नतीजों की उम्मीद है। वहीं पेपर कंपनियों में एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज सबसे सस्ता शेयर है, ऐसे में इस शेयर में जरूर निवेश करने की रणनीति अपनाई जा सकती है।
Read More- CNBC