दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सोमवार सुबह से ही आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के बामनू गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ के दौरान अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि पुलवामा जिले के बामनू गांव में ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी की पहचान किफायत के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य मृत आतंकी की पहचान का पता नहीं चल सका है।
आईजी कश्मीर के अनुसार मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी से मुठभेड़ अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार आतंकी मुठभेड़ में सेना के कुछ जवान भी घायल हुए है। वही ऑपरेशन में मदद के लिए स्पेशल पैरा फोर्सेज के कमांडो बुलाए गए हैं।
read more- Amarujala