
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में बारूदी सुरंग बिछाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। सड़क किनारे पांच-पांच किलो के बिछाए गए दो आईईडी को निष्क्रिय किया गया। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों के काफिले को उड़ाने की साजिश के तहत आतंकियों ने आईईडी लगा रखा था। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।
आतंकियों ने किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश के तहत पुलवामा बाईपास पर डंगरपोरा में आईईडी लगा रखा था। सूचना पर सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 55 राष्ट्रीय रायफल्स तथा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो सड़क किनारे बिछाए गए आईईडी का पता चला।
read more- amarujala