कहाँ करे निवेश और कहाँ हो सकता है ज्यादा फायदा

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर, गौतम सिन्हा रॉय का कहना है कि क्वालिटी वाले चुनिंदा शेयरों पर फोकस रखकर अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं। म्युचुअल फंड में रिटेल निवेशकों का काफी पैसा आ रहा है। खासकर इक्विटी में पैसा ज्यादा आ रहा है। अभी भारत के फाइनेंशियल मार्केट में इक्विटी में सिर्फ 4 फीसदी निवेश ही हो रहा है, ऐसे में निवेशकों का रुझान बढ़ने से यही संकेत हैं कि आगे इक्विटी के लिए दिन काफी अच्छे होने वाले हैं।

गौतम सिन्हा रॉय के मुताबिक बेहतर नतीजे पेश करने वाली कंपनियों के शेयरों में जरूर पैसे लगाए जा सकते हैं। शेयरों में निवेश के लिए पीई रेश्यो पर नजर रखकर ही दांव लगाने की सलाह होगी। भारत में निवेश के लिहाज से एक रुझान यह देखने को मिल रहा है कि अब सोने और रियल एस्टेट में निवेश की बजाय फाइनेंशियल सेक्टर पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर में इंश्योरेंस को ज्यादा तवज्जो मिल रही है। लिहाजा आगे इंश्योरेंस सेक्टर के लिए अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

 

read more- CNBC AWAAZ

Be the first to comment

Leave a Reply